
New CSC Registration Online Statrted and prcocess is changed, Register csc 2020, digital seva registration, Track CSC Application status, required documents,New CSC Registration, CSC Centre Registration, Register CSC,common service center, csc registration 2020, digitalseva, digitalsewa, digital sewa Kendra, digital seva Kendra, csc list, csc Kendra list, csc portal login, csc wallet topup, apply for csc, apply apna csc, apply apna csc digital seva kendra,
हेलो दोस्तो एक बार फिर स्वागत है हमारे ब्लॉगपोस्ट में यहां पर हम आपके लिए हमेशा कोई न कोई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं तो आज एक बार फिर हम आपके लिए Common Service Centre CSC से संबंधित एक नई जानकारी लेकर आ चुके हैं!
CSC Apply | Digital Seva CSC
आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Common Service Centre सीएसटी का पंजीकरण को कुछ समय से बंद कर दिया गया था लेकिन फिर अब New CSC Registration स्टार्ट हो गया है अब आप New CSC Registration Online आवेदन कर सकते हैं लेकिन पहले की तरह अब New CSC Registration नहीं होगा इसके लिए कुछ बदलाव किए गए हैं
अगर आप NEW CSC Register करना चाहते हैं और उसके लिए जो कि TEC Certificate अनिवार्य कर दिया गया है तो उसके लिए आपको जो TEC Registration करने का Process है वह कुछ अलग है तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को Follow करना है और फिर अपना CSC TEC Course के लिए Registration करना है
दरअसल हम आपको बता दें कि यदि आप पहले से CSC VLE है उसके लिए TEC Certificate अर्थात Tele center Entrepreneur Course है और अगर आप में NEW CSC Apply करके CSC VLE बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी की TEC बजाय CCE अर्थात Certificate Course in Entrepreneurship के लिए पहले Register करना होगा और इसी कोर्स के माध्यम से आप New CSC Apply कर पाएंगे!
|
How Apply TEC / CCE Course for New CSC Registration
तो आज हम आपको बताएंगे इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप कि यदि आप CSC Online Application देना चाहते हैं और CSC Registration करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार से आपको CSC Registration करना है
और कॉमन सर्विस सेंटर Digital Seva Kendra केंद्र CSC आवेदन करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी और कौन से आवश्यक दस्तावेज आपको आवेदन के समय अपने पास रखने होंगे!
दोस्तों सब से पहले वह लोग जो नहीं जानते कि Common Service Centre CSC क्या है तो हम उनके लिए बता दें संक्षिप्त रूप से हम आपको यहां पर इसके बारे में बता देते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं!
What Is CSC Digital Seva Center & Service -CSC क्या है ? और इसमे कौन सी सेवाये है?
What are benefits of CSC Digital Seva Center
कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि CSC, 1 केंद्र है जिसका Online आवेदन किया जाता है और Online आवेदन के बाद हम को एक पोर्टल का यानी कि Digital Seva Kendra पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है और उसके माध्यम से हम वहां पर लॉग इन करके सरकारी और गैर सरकारी बहुत सारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाते हैं !
और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त करते हैं और भी बहुत सारी योजनाएं जैसे कि भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी Digital Seva CSC के माध्यम से होने जा रहा है जिसके माध्यम से आप कार्य करके अपने केंद्र का नाम बढा सकते हैं और लोगों में एक तरीके का बहुत बड़ा विश्वास पैदा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचाकर अच्छी से अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हैं
Digital Seva Kendra सेंटर CSC Online Application के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 से साल से अधिक होनी चाहिए!
- आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक होना चाहिए!
- आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
- आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए
Digital Seva Centre CSC online registration process
- जब हम CSC Online Registration के लिए प्रोसेस चालू करते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस Link पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!

- यहां पर आपको NEW CSC VLE Select करना है
- अपने TEC Certificate का Number Enter करना है
- अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और सिक्योरिटी की Captcha फिल करके सबमिट करना होगा!
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP पासवर्ड प्राप्त होगा!
- आप उसको यहां पर Fill करके Submit करेंगे और आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा फिर इसके बाद आपके सामने ईमेल आईडी का एक बॉक्स दिखाई देगा!
- यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी लिखेंगे और उसको भी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करके वेरीफाई कर देंगे!
- इसके पश्चात आपको Aadhar Card का वर्चुअल आईडी पूछा जाएगा
- यहां पर दिख रही स्क्रीन में आपको अपने आधार का virtual ID लिखना है और आधार पर लिखा हुआ अपना नाम लिखना है!
- और उसके बाद Gender चुनना है अपनी जन्मतिथि लिखनी है!
- अपने State/राज्य का चयन करना है और अपने District/जिले का चयन करना है!
- फिर उसके पश्चात Rural/ ग्रामीण आफ अथवा Urban/ नगरीय का चयन करना है!
- और Authentication Type में मोबाइल वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट FMR या आइरिश IIR ऑप्शन का चयन करना है!
- और Captcha Type करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है!
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहां पर आपको अपना Photo अपलोड करना है!
- और उसके पश्चात उसकी KIOSK Details फील्ड में Kiosk नाम यानी कि अपने CSC सेंटर अथवा ग्राम पंचायत का नाम आपको फिल करना है!
- और उसके बाद अपने ग्राम पंचायत अथवा मोहल्ले का नाम Fill करना इसके बाद आवश्यक सभी फील्ड को आपको Fill करना है!
- अपने CSC Gram Panchayat की Location , MAP पर दर्शाने के लिये वहा पर Red पोइंट को क्लिक करके पहुंचा देना है!
- और पैन कार्ड डिटेल में आपको Individual अथवा Company सिलेक्ट करना है!
- उसके बाद अपना नंबर लिखना है और Verify बटन पर क्लिक करना है और आपका पैन कार्ड वेरीफाई होने का मैसेज दिखाई देगा!
- और उसके पश्चात आपको Banking Details में आपको अपनी सेविंग अथवा करंट अकाउंट को चुनकर अपना अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है!
- और बैंक का आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर लिखना है और उसके पश्चात कैंसिल चेक बुक ऑप्शन में आपको अपने बैंक की अकाउंट की कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक का फ्रंट पेज जहां पर आप का फोटो लगा हो और बैंक अकाउंट डिटेल लिखी हुई हो उस पेज को स्कैन करके अधिकतम 80 केबी जेपीजी फाइल में फॉर्मेट में अपलोड करना है!
- Submit करने के बाद आपका CSC VLE Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- जहां पर आपका CSC VLE Registration एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा और आप की डिटेल्स सारी दिखाई देगी!

आप इस पेज को डाउनलोड कर लीजिए अथवा प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए जल्दी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको CSC Portal की User ID और Email का आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!
How Track CSC Application Status
- Click on this Direct Link- Click Here
- You will see one field to Enter CSC Application Reference Number
- Enter here Application Reference number and Fill captcha
- Click on Submit Button
- Now you will see another screen with your csc application status
CSC Website- csc.gov.in
आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी CSC Registration in Hindi / New VLE Registration CSC Apply पसंद आई होगी अगर आप इसी प्रकार की और भी आवश्यक जानकारी से अपडेट करना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करें हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना बिलकुल ना भूले और हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे, धन्यवाद!
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletesarakari Yojana
ReplyDelete